टीम इंडिया के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन फरवरी महीने में अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। यह शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में बड़े और भव्य स्तर पर आयोजित होगी, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई नामी हस्तियों को न्योता दिया गया है। बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और इसे खास बनाने के लिए हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।


हाल ही में शिखर धवन, उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन और भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक मजेदार रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई है। इस रील को अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में धवन, चहल को संतरे की फांक खिलाते हुए मजाक में कहते हैं कि पहले मेरी शादी तो हो जाए, फिर तेरी भी करवा देंगे। इसके बाद वह हंसते हुए सोफी से चहल का परिचय कराते हैं। इस मजेदार बातचीत ने फैंस का दिल जीत लिया और शादी की खबरों को और मजबूत कर दिया।

शिखर धवन अपनी बेबाक सोच और खुले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में NDTV को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें खुशी मिलती है जब लोग उनकी रील्स देखकर मुस्कुराते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कई रील्स को 50 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। धवन का कहना है कि वह क्रिकेट हो या निजी जिंदगी, हर पहलू पर खुलकर बात करना पसंद करते हैं।

धवन ने हाल ही में अपनी आत्मकथा ‘The One: Cricket, My Life and More’ भी लॉन्च की है। इस दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर कभी बॉलीवुड से ऑफर मिला तो वह फिल्मों में काम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को लेकर उम्मीद जताई कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरे करेंगे।

शिखर धवन काफी समय से आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन को डेट कर रहे हैं। दोनों को पिछले साल कई क्रिकेट इवेंट्स, पार्टियों और सोशल मीडिया पोस्ट्स में साथ देखा गया। अपने जन्मदिन पर भी धवन ने सोफी के साथ खास तस्वीरें साझा की थीं। सोफी शाइन आयरलैंड के लिमरिक शहर की रहने वाली हैं। उनका जन्म जून 1990 में हुआ था और उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वह पेशे से प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और फिलहाल अबू धाबी की एक कंपनी में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख भी हैं।

गौरतलब है कि शिखर धवन की पहली शादी आएशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनका एक बेटा भी है। बाद में दोनों का तलाक हो गया, लेकिन धवन अब अपनी जिंदगी में नई शुरुआत को लेकर खुश और उत्साहित नजर आ रहे हैं। फरवरी में होने वाली यह शादी न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फैंस के लिए भी बेहद खास होने वाली है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!