कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश की प्रथम नेवल यूनिट एनसीसी द्वारा आयोजित शतुद्री वंदन सेलिंग एक्सपीडिशन के सातवें दिन स्थानीय कुटलैहड़ विधानसभा के विधायक विवेक शर्मा ने बिहड़ू घाट से अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल प्रशिक्षण का माध्यम नहीं बल्कि अनुशासन, देशभक्ति और नेतृत्व के मूल्यों को जीवन में आत्मसात करने का मंच है।

विधायक शर्मा ने अपने छात्र जीवन के एनसीसी अनुभव साझा किए और बताया कि एनसीसी युवाओं को जीवन की हर चुनौती का सामना करने के लिए सक्षम बनाता है। अभियान दल का नेतृत्व कर रहे कमांडर सज्जन कुमार ने इस अवसर पर स्वर्गीय रामनाथ शर्मा, भूतपूर्व उपसभापति हिमाचल विधानसभा और भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी, को एनसीसी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने अभियान दल के साथ गोबिंद सागर झील में सेलिंग का अनुभव भी साझा किया। इससे पूर्व कैडेट्स ने बिहड़ू कस्बे में जल संरक्षण रैली निकाली और लोगों को जल के महत्व के प्रति जागरूक किया।
शतुद्री वंदन अभियान 12 दिवसीय है और 15 सितंबर को बिलासपुर से शुरू हुआ था। अब तक यह अभियान बरमाना, कंदरौर, औहोर, ऋषिकेश, जगतखाना और नकराना होते हुए लगभग 160 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है। अभियान में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के कुल 70 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

यह अभियान 20 सितंबर को ऊना मंडली तक पहुंचा और 23 सितंबर को बिलासपुर लौटने के बाद 25 सितंबर को औपचारिक रूप से संपन्न होगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!