Kangra: 14.37 करोड़ की पेयजल योजना से 15 हजार लोगों को मिलेगा स्वच्छ जल : केवल सिंह पठानिया! पठानिया ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास, एम्बुलेंस सड़क का लोकार्पण — बोले, तोतारानी में लिखी जा रही है विकास की नई इबारत

शाहपुर, 12 नवम्बर: शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को पंचायत भतल्ला के अंतर्गत तोतारानी में 4.50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एशियाई विकास बैंक (ADB) के सहयोग से तोतारानी–नड्डी–सुधेड़–कजलोट पेयजल योजना पर 14.37 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इस योजना से इन पंचायतों के लगभग 15,000 लोगों को निर्बाध एवं स्वच्छ पेयजल सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि योजना का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

विधायक ने आगे कहा कि 2.16 करोड़ रुपये की लागत से बर्नेट–घेरा सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी और चम्बा की ओर यात्रा का समय भी घटेगा। यह सड़क न केवल आवाजाही में सहूलियत देगी, बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त करेगी।

इसके उपरांत पठानिया ने 75 लाख रुपये की लागत से निर्मित इंद्रप्रस्थ होटल तोतारानी से गांव गुजरेहड़ा (वार्ड नं. 7) तक की एम्बुलेंस सड़क का लोकार्पण किया।

उन्होंने बताया कि डल झील के सौंदर्यकरण पर अब तक 40 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं और 15 लाख रुपये के अतिरिक्त कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा तोतारानी साकार महिला मंडल भवन में टाइलें लगाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।

विधायक ने राजस्व, वन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चांदमारी गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए आपसी समन्वय से कार्य किया जाए तथा सभी औपचारिकताएं जल्द पूर्ण हों। उन्होंने चांदमारी के लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि उनकी पेयजल समस्या शीघ्र हल कर दी जाएगी।

श्री पठानिया ने बीडीओ धर्मशाला एवं रेंज अधिकारी धर्मशाला की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए विकास कार्यों में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने साकार महिला मंडल व शिव महिला मंडल तोतारानी को 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और तोतारानी व चांदमारी के प्राथमिक विद्यालयों के 170 विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान गोरखा समुदाय की मुखिया नीला गुरुंग ने विधायक का स्वागत करते हुए विभिन्न मांगें रखीं। शिव महिला मंडल की प्रधान अंजू बाला ने आभार व्यक्त करते हुए केवल सिंह पठानिया को गद्दी समुदाय की पारंपरिक वेशभूषा ‘चोलू-डोरू’ भेंट कर सम्मानित किया।

पूर्व बीडीसी सदस्य देश राज ने क्षेत्र में जारी विकास कार्यों के लिए विधायक का आभार जताया और पंचायत से संबंधित अन्य मांगें भी रखीं।

तोतारानी पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उपमुख्य सचेतक का भव्य स्वागत किया। उन्होंने मौके पर लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों का स्थल पर ही समाधान किया, जबकि शेष मामलों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया।

इस अवसर पर वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया, अधिशासी अभियंता विद्युत विकास ठाकुर, सहायक अभियंता जलशक्ति पंकज, बीडीओ धर्मशाला अभिनीत कात्यान, बीईईओ अनिता, जिप सदस्य रितिका शर्मा, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा, रेंज अधिकारी सौरभ शर्मा तथा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!