Kangra: शाहपुर दशहरे में सांस्कृतिक संध्याएं रद्द, खेलकूद व पुतला दहन होंगे आयोजित

शाहपुर, 20 सितम्बर। एसडीएम कार्यालय परिसर शाहपुर में विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपमंडल स्तर के अधिकारी और दशहरा कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दशहरा उत्सव में सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन नहीं होगा। विधायक पठानिया ने बताया कि इस वर्ष बरसात से प्रदेश में भारी आपदा आई, जिससे जन-धन की हानि हुई है। संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्सव की परंपरा को बनाए रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले दहन किए जाएंगे।

बैठक में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, विभिन्न विभागों के अधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि और दशहरा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!