Hamirpur: सैनिक स्कूल सुजानपुर में अचानक लगी आग, तीसरी मंजिल में रखा सामान जलकर राख

मंगलवार दोपहर करीब 1:20 बजे सैनिक स्कूल सुजानपुर के भवन की तीसरी मंजिल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर के इंचार्ज राकेश कुमार, पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी राकेश धीमान, पुलिस कर्मी और होमगार्ड जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। राहत की बात यह रही कि इन दिनों स्कूल में छात्रों की छुट्टियां चल रही हैं, अन्यथा यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी।

आग लगने से भवन की तीसरी मंजिल पर रखा फर्नीचर पूरी तरह जल गया, वहीं एनसीसी स्टोर रूम में कैडेट्स की वर्दियां, जूते, बेल्ट और अन्य सामान भी आग की चपेट में आकर राख हो गया। आग की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय हमीरपुर, नादौन और जयसिंहपुर से भी अग्निशमन विभाग के वाहन मौके पर बुलाए गए। फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि तीसरी मंजिल पर वेल्डिंग के जरिए मरम्मत का काम चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आग भड़क गई, जिससे भारी नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस और होमगार्ड जवानों की मदद से स्कूल की कंप्यूटर लैब को आग की चपेट में आने से सुरक्षित बचा लिया गया।

सुजानपुर का प्रशासनिक कार्यभार देख रहे लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगते ही उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने भी पुष्टि की कि तीसरी मंजिल में रखा फर्नीचर और एनसीसी स्टोर रूम का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!