सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों को रचनात्मक तरीके से अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी हिंदी या अंग्रेजी भाषा में सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्म या वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। वीडियो या लघु फिल्म की अधिकतम अवधि पांच मिनट तय की गई है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 15 फरवरी तक ईमेल के माध्यम से departmentoftransporthp@gmail.com पर भेज सकते हैं या फिर स्वयं परिवहन निदेशालय में जमा करवा सकते हैं।
परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय, शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता चार अलग-अलग आयु वर्गों में आयोजित की जा रही है। इनमें 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग शामिल हैं। प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की नकद राशि, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा पांच-पांच हजार रुपये के बीस अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!