पालमपुर, 26 जनवरी: उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान, पालमपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी एवं एनएसएस के विद्यार्थियों की टुकड़ियों द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली।
कार्यक्रम में शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के पिता डॉ. एन.के. कालिया तथा भाई वैभव कालिया और शहीद मेजर सुधीर वालिया के परिजन आशा व प्रवीण अहलूवालिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इससे पहले एसडीएम ने शहीदों को फूल मालाएं अर्पित कीं। उन्होंने 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई भी दी।
कार्यक्रम में नगर निगम के उप महापौर राजकुमार, पार्षदगण, व्यापार मंडल के प्रधान सूद, आयुक्त नगर निगम डॉ. आशीष शर्मा, सहायक आयुक्त विकास शर्मा, एसएचओ भूपिंदर ठाकुर सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!