Kangra: डिजिटल युग में भी पारंपरिक कुश्ती मेलों की रौनक बरकरार: राजोल मेले में पहलवानों को सम्मानित करते हुए बोले विधायक पठानिया

शाहपुर, 15 अप्रैल — शाहपुर के राजोल में आयोजित वार्षिक छिंज मेले में उप मुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया ने भाग लिया और विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान होते हैं। पहले मेलों में ही मेलमिलाप होता था लेकिन आज के वाट्सएप युग में भी मेले अपनी परंपरा को बनाए हुए हैं। आज भी हजारों लोग इन मेलों में भाग लेने आते हैं।

उन्होंने कहा कि राजोल क्षेत्र में भारी बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ था, जिस पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 24 लाख रुपये स्वीकृत किए जो जमीनों की सुरक्षा के लिए खर्च किए गए। विधायक पठानिया ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को रिश्वतखोरी से मुक्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू तथा कृषि एवं पशुपालन मंत्री के आशीर्वाद से राजोल के प्रभावितों को मदद पहुंचाई गई है।

पठानिया ने यह भी बताया कि पीर बाबा के अखाड़े का निर्माण उन्होंने 51 हजार रुपये देकर करवाया था। उन्होंने कहा कि छिंज कमेटी की मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और जो मांग कमेटी के आग्रह से की जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर कमेटी के प्रधान सुदर्शन कटोच, सचिव बलदेव सिंह, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, उप प्रधान नंदी, उप कोषाध्यक्ष कपिल, पवन कुमार, मंगल सिंह, जगदीप, डॉक्टर यशपाल, सोनू गुप्ता, उधम सिंह, सौरव सूद, विनोद कुमार, नवीन धीमान, प्रधान सपना देवी, सहलां देवी, के० के० शर्मा, सुमित कुमार, रंजीत सिंह, कपिल कुमार, अनिल कुमार, रोमा देवी, संदला देवी, राकेश कुमार, बलजीत सिंह, गोबर्धन सिंह, जीवन चौधरी, भगवान दास, किशोरी लाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!