Una: हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में की विधिपूर्वक पूजा, 250 करोड़ की योजनाओं का ऐलान

हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी रविवार को अपने परिवार के साथ मां चिंतपूर्णी के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी और पुजारी बारीदार सभा के प्रधान रविंदर छिंदा ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिपूर्वक पूजा करवाई। पूजा के दौरान मंत्री ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन में आहुतियां भी डालीं। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें माता की चुनरी और माता की फोटो भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इस दौरान मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं तथा मंदिर में चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।

Advertisement – HIM Live Tv

राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कई धार्मिक शक्तिपीठ हैं, जिनमें मां चिंतपूर्णी का शक्तिपीठ विशेष महत्व रखता है और यह लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए मंदिर प्रशासन को और बेहतर तथा संयोजित तरीके से काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तार और सौंदर्यीकरण के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

मंत्री धर्माणी ने यह भी सुझाव दिया कि वन विभाग से भूमि स्वीकृत कराकर मंदिर के आसपास जीव-जंतुओं और जानवरों के लिए एक सैंक्चुरी पार्क की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर भूषण कालिया, राजेश कालिया, सुशील कालिया और थाना प्रभारी जयकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related