Kangra: श्रमिकों के बिना नहीं बन सकता देश! मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार बोले – हर मजदूर को मिलेगा हक और सम्मान

ज्वाली, 30 अक्तूबर। “देश और प्रदेश के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका सबसे अहम है,” यह कहना था कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार का। वह मंगलवार को भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लब में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. चन्द्र कुमार ने की, जबकि बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर विशिष्ट अतिथि और राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य अधिवक्ता दिग्विजय मल्होत्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री ने कहा कि बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों के कल्याण के लिए 14 योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें विवाह सहायता, शिक्षा सहायता, चिकित्सा सहायता, पेंशन, दुर्घटना सहायता, प्रसूति लाभ, दिव्यांग पेंशन और मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायत स्तर तक जाकर इन योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक श्रमिक लाभ उठा सकें।

प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं, मक्की, जौ और कच्ची हल्दी को क्रमशः ₹60, ₹40, ₹60 और ₹90 प्रति किलो की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद रही है। इसके अलावा सरकार गाय का दूध ₹51 और भैंस का दूध ₹61 प्रति लीटर की दर से खरीद रही है।

उन्होंने बताया कि करीब ₹250 करोड़ की लागत से ढगवार में आधुनिक दुग्ध संयंत्र बनाया जा रहा है, जहाँ दूध से बने विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे।

बोर्ड अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार अंतिम पायदान तक योजनाओं को पहुँचाने के लिए समर्पित है। उन्होंने श्रमिकों, विधवाओं और दिव्यांगों से बोर्ड में पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने ‘सुखाश्रय योजना’ शुरू की है, जिसके तहत अनाथ बच्चों को “चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट” का दर्जा दिया गया है और उनकी शिक्षा, विवाह और आवास की जिम्मेदारी सरकार निभा रही है। साथ ही, ‘सुख शिक्षा योजना’ के तहत विधवा महिलाओं के बच्चों की पढ़ाई और खर्च का वहन भी सरकार कर रही है।

कार्यक्रम के दौरान कामगार बोर्ड अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने मुख्य अतिथि प्रो. चन्द्र कुमार को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल, जिला श्रम अधिकारी लोकेश शर्मा, बीडीओ नगरोटा सूरियां मनोज शर्मा, बीडीओ फतेहपुर सुभाष अत्री, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, आईटी प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनु शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रमिक और अधिकारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!