Kangra: 8 और 9 दिसंबर को इन गांवों में गुल रहेगी बिजली, जानिए वजह और पूरा शेड्यूल

बिजली विभाग ने आम जनता को सूचित किया है कि विद्युत उपमंडल बड़ोह के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में 8 और 9 दिसंबर 2025 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल बड़ोह ई. अनिल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर 2025 (सोमवार) को सुन्नी फीडर के अंतर्गत आने वाले कमलोटा, केरटा, सरोत्री, सुन्नी, टिकरी मुंडा, सकरेह, बलोल और सन्नी गांवों में सुबह 9 बजे से लेकर कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।

इसी तरह 9 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को थाना बडग्रा, कसेटकर, गढ़ी, पनोल और छिड़ नाग सहित आसपास के गांवों में भी सुबह 9 बजे से कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती दोनों फीडरों की मरम्मत और आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है, ताकि भविष्य में बेहतर और सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

सहायक अभियंता ई. अनिल सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मौसम अनुकूल नहीं रहता है तो निर्धारित कार्य दिवस को अगले दिन पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित गांवों के लोगों से असुविधा के लिए सहयोग और समझ बनाए रखने की अपील की है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!