शहर के बस स्टैंड पर कड़ाके की ठंड में रातभर बेसुध पड़े बुजुर्ग के मामले में पुलिस विभाग ने सख्त कदम उठाया है। मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी सिरमौर ने पुलिस थाना में नाइट ड्यूटी पर तैनात मुंशी, जो कि कांस्टेबल था, को सस्पेंड कर दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना की रात बुजुर्ग को लेकर मिली सूचना को आगे साझा नहीं किया गया, जिससे समय पर मदद नहीं मिल सकी।
बताया जा रहा है कि संबंधित पुलिस कर्मी ने यह मान लिया था कि बुजुर्ग शराब के नशे में है और इसी गलतफहमी के चलते आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही का खामियाजा बुजुर्ग को भुगतना पड़ा, जो पूरी रात बस स्टैंड पर ठंड में बेसुध पड़ा रहा।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी बस में गिरिपार क्षेत्र के बुजुर्ग बलबीर पुंडीर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किए जाने और लूट का मामला सामने आया था। बस स्टाफ ने नशे की आशंका जताते हुए उन्हें बस स्टैंड पर उतार दिया। परिजनों का आरोप है कि बस स्टैंड चौकीदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
अगली सुबह बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती करवाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। इस पूरे मामले के बाद पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे, जिसके चलते थाना मुंशी पर सस्पेंशन की कार्रवाई की गई।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि इसे गंभीर लापरवाही माना गया है। नाइट ड्यूटी पर तैनात मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!