कुल्लू, 6 नवंबर। भाषा एवं संस्कृति विभाग, जिला कुल्लू द्वारा देव सदन सभागार में जिला स्तरीय पहाड़ी दिवस बड़े उत्साह और पारंपरिक रंग में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक आयुक्त डॉ. जयवंती ठाकुर ने शिरकत की। इस अवसर पर भाषा अधिकारी प्रमिला गुलेरिया ने मुख्य अतिथि को हिमाचली टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
भाषा और परंपरा को समर्पित आयोजन
भाषा अधिकारी ने बताया कि इस विशेष अवसर पर जिले के 21 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में पहेली, मुहावरा-लोकोक्तियां, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता जैसी रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और भाषा की समझ से दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिताओं में चमके ये छात्र
• पहेली प्रतियोगिता: भुंतर स्कूल की स्नेहा ठाकुर ने पहला स्थान, मोहाल स्कूल की अनुष्का ने दूसरा, और काइस स्कूल की देवयानी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
• मुहावरा-लोकोक्तियां: पीज स्कूल की रीमा ठाकुर प्रथम, ढालपुर स्कूल के ओम कश्यप द्वितीय, और भुंतर स्कूल की नव्या तृतीय रहीं।
• निबंध लेखन: कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल की रिधिमा प्रथम, साइंस स्टार की पूनम राणा द्वितीय, और माहौल स्कूल की अनन्या तृतीय स्थान पर रहीं।
• भाषण प्रतियोगिता: एलएमएस स्कूल की रिद्धिमान प्रथम, केबीएस स्कूल की कृतिका द्वितीय, और सुल्तानपुर स्कूल की चांदनी ने भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
भाषा दिवस से बढ़ेगी पहाड़ी अस्मिता
डॉ. जयवंती ठाकुर ने कहा कि “पहाड़ी दिवस” न केवल भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने का अवसर है, बल्कि यह हमारी पहचान और विरासत को सहेजने का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग हर वर्ष इस दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाता है और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का प्रयास करता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!