नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जो संकल्प लिया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि जिन निर्दोष भारतीय नागरिकों का खून आतंकियों ने बहाया, उनकी एक-एक बूंद का बदला भारत ने ले लिया है। जयराम ठाकुर पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जिससे स्पष्ट है कि अब आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत को समर्थन प्राप्त है और कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग कर दिया गया है।
जयराम ठाकुर ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के सात शहरों में फैले नौ आतंकी अड्डों पर 24 मिसाइलों के जरिए हमला किया गया और इन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन बेटियों के सुहाग पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उजाड़े थे, उन सबका बदला भारत ने ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार और तीनों सेनाओं की इस कार्रवाई के लिए सराहना की और कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया है और पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोक दिया गया है। झेलम नदी का पानी भी अब रोका गया है, जिसे लेकर देशभर में सरकार की प्रशंसा हो रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर आतंकी ठिकानों को नष्ट करके पहलगाम के दोषियों को सजा दी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ पिछले 11 वर्षों से ज़ीरो टॉलरेंस की नीति रही है और 140 करोड़ भारतीय इस लड़ाई में सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।
सांसद हर्ष महाजन ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर केवल 25 मिनट का था, लेकिन इस दौरान भारतीय सेना ने नौ आतंकी शिविरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई में विशेष ध्यान दिया गया कि पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों, रिहायशी इलाकों और आम नागरिकों को कोई नुक्सान न पहुंचे।
सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जनता से किया गया वादा निभाया है और इसके लिए भारतीय सेना बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि भारत ने सुनिश्चित किया कि इस कार्रवाई में किसी आम नागरिक को क्षति न हो। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर प्रकार के हमले से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!