Kangra: गरली में स्वर्गीय निर्मला देवी के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन, राज्यपाल की मौजूदगी में हुआ शांति पूजन

कांगड़ा, गरली। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल के पैतृक गांव गरली, जिला कांगड़ा में उनकी दिवंगत माता स्वर्गीय श्रीमती निर्मला देवी के जन्मोत्सव के अवसर पर शांति पूजन एवं पाठ का आयोजन किया गया। इस श्रद्धा और आध्यात्म से परिपूर्ण कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने सहभागिता की, जबकि लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।

इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने माता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां द्वारा दिए गए संस्कार और शिक्षाएं जीवन की नींव होती हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मां की सेवा करता है और उनके बताए मार्ग पर चलता है, वह जीवन में सफलता और ऊंचाइयों को प्राप्त करता है। राज्यपाल ने संतों और महापुरुषों के वचनों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि ऐसे विचार मानव जीवन को सही दिशा देने के साथ सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

शांति पूजन एवं पाठ के माध्यम से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के आध्यात्मिक और श्रद्धापूर्ण आयोजन समाज में नैतिक मूल्यों, संस्कारों और आध्यात्मिक चेतना को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को भी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वान आचार्य, संत-महात्मा और अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें दंडीस्वामी मुकुंदानंद जी गिरि (जोशीमठ), दंडीस्वामी स्वात्मानंदेंद्र सरस्वती महास्वामी (विशाखापट्नम), मां कनकेश्वरी जी देवी (मोरबी), मां कैलाश जी विजयवर्गीय (कैबिनेट मंत्री, मध्य प्रदेश शासन), स्वामी ललितराम दास जी महाराज (केदारनाथ), स्वामी कुश्न गिरी जी महाराज (ज्वाला देवी, जूना अखाड़ा), महंत स्वामी मधुसूदनाचार्य जी महाराज (ब्रह्मर्षि आश्रम, इंदौरा), स्वामी कृष्णानंद जी महाराज (कैलाश आश्रम, प्रयागराज), विष्णु प्रयंत (अयोध्या), स्वामी अतुल कृष्ण जी महाराज (चंडीगढ़), दिनेश किशोर जी (पुजारी, रघुनाथ मंदिर कुल्लू), देवी चंद्र जी (हड़िम्बा मंदिर, मनाली), कमल कैलाश जी शर्मा, अभिषेक जी शर्मा, पं. शशिभूषण जी शर्मा (गरली), कृष्ण चंद्र जी शर्मा (गरली), अनिल जी (दिल्ली), शैलेश कुमार जी तिवारी (बलाहार), आचार्य एवं विद्वान जैसे गोविंद नारायण दीक्षित और कृष्ण कुमार द्विवेदी (केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय) सहित महंत हरीश भारती जी (ग्राम नरेली) भी शामिल रहे।

इस अवसर पर कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक मयंक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक वातावरण के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!