Sirmaur: कमरऊ गांव में एनएच-707 की खुदाई से मकानों और खेतों को खतरा, ग्रामीणों ने की सुरक्षा की मांग

सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ गांव में नैशनल हाईवे-707 को चौड़ा करने का कार्य जारी है। सड़क की खुदाई से खेतों और मकानों को खतरा पैदा हो गया है, जिससे प्रभावित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए डिमार्केशन की मांग की। प्रशासन ने ग्रामीणों की मांग पर संज्ञान लेते हुए कुछ स्थानों पर डिमार्केशन का कार्य शुरू कर दिया है।

कमरऊ मुनाणा गांव के दीपचंद तोमर, इंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, ज्ञान प्रकाश, रमेश तोमर, रंगीलाल शर्मा, मुंशी राम तोमर, बलबीर अत्री और रमेश ठाकुर ने बताया कि नालका खड्ड के समीप डंगा लगाने के लिए पर्याप्त अधिगृहीत भूमि है, लेकिन इसके बावजूद पानी के स्रोत से ऊपर की तरफ खेतों के नीचे खुदाई कर दी गई है। इससे मेहर सिंह, दीपचंद और अन्य लोगों के खेत तबाह हो गए हैं। लगातार भूस्खलन होने से बलबीर सिंह का मकान भी खतरे में आ गया है।

कमरऊ गांव में एनएच-707 के किनारे स्थित रंगीलाल शर्मा, सुरेश राणा, तोता राम, चंद्रमोहन शर्मा, जोगी राम, रामलाल शर्मा और उदय राम के मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भूमि मालिकों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए और नैशनल हाईवे प्राधिकरण संभावित खतरे को देखते हुए गांव के समीप सुरक्षा दीवार का निर्माण करे।

नायब तहसीलदार कमरऊ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!