Kangra: नावर क्षेत्र बनेगा एजुकेशन हब! प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा मंत्री से मुलाकात में हुई बड़े फैसलों पर चर्चा—पूरी खबर पढ़ें…

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के नावर से आए प्रतिनिधिमंडल ने आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बीते महीनों में लिए गए कई प्रगतिशील निर्णयों से नावर क्षेत्र तेजी से एक उभरते शिक्षा हब में तब्दील हो रहा है। इससे स्थानीय विद्यार्थियों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो रही है।

प्रतिनिधिमंडल ने राजकीय महाविद्यालय टिक्कर में चार वर्षीय एकीकृत बीएड कार्यक्रम की स्वीकृति के लिए शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम शिक्षण गुणवत्ता को मजबूत करेगा और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा।

इसके अतिरिक्त, राजकीय महाविद्यालय सावड़ा में स्नातकोत्तर कक्षाओं के आरंभ होने से अब विद्यार्थी बीवॉक (हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म), बीवॉक (रिटेल एंड फाइनेंस), एमए अंग्रेजी, एमए हिंदी और एमकॉम जैसे पाठ्यक्रम अपने क्षेत्र में ही कर सकेंगे। वहीं सरस्वती नगर के एलबीएस राजकीय महाविद्यालय में दो वर्षीय बी.पी.एड. कोर्स को स्वीकृति मिली है, जिससे पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को भी लाभ मिलेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम लागू होने से शिक्षा की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कोटखाई में स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय के लिए भी सरकार का धन्यवाद किया।

इसके साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रगति नगर में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (पॉलिटेक्निक विंग), इलेक्ट्रिक व्हीकल इंजीनियरिंग (आईटीआई विंग), बी-टेक सिविल इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक सिविल इंजीनियरिंग जैसे नए कोर्स शुरू किए जाने को क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इन सभी उपलब्धियों के पीछे शिक्षा मंत्री के निरंतर प्रयास और क्षेत्रीय जरूरतों को प्राथमिकता देना मुख्य कारण है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के समक्ष क्षेत्र से जुड़े कई विकासात्मक मुद्दे भी रखे।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी उचित मांगों पर सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्ण विचार का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और क्षेत्र का समग्र विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुलाकात के दौरान जुब्बल-कोटखाई कांग्रेस अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान सहित स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!