Kangra: शाहपुर की नौसेना वेटरन एसोसिएशन ने जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

शाहपुर, 29 अक्टूबर 2025: सेवा निवृत्त होने के बाद भी समाज के लिए सेवा का जज़्बा कायम! नौसेना वेटरन वेलफेयर एसोसिएशन, शाहपुर ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की है। एसोसिएशन की ओर से ₹11,000 (रुपये ग्यारह हजार मात्र) की धनराशि श्री सुबाष चंद, ग्राम व डाकघर दुर्गेला के मकान निर्माण में सहयोग के रूप में दी गई।

यह राशि निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री कर्णैल चौहान को ससम्मान भेंट की गई। एसोसिएशन का यह योगदान न केवल एक जरूरतमंद परिवार को सम्मानजनक आवास दिलाने में मदद करेगा, बल्कि समाज में सहयोग और मानवता की भावना को भी मजबूत करेगा।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश राणा, सचिव श्री कुलभूषण शर्मा, तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने इस बात का संकल्प लिया कि आगे भी समाजहित के कार्यों में इसी तरह सक्रिय भागीदारी निभाई जाएगी।

नौसेना वेटरन एसोसिएशन शाहपुर की यह पहल साबित करती है कि देश की सेवा केवल यूनिफॉर्म में ही नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने के हर छोटे प्रयास से भी की जा सकती है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!