नवरात्र मेले के चौथे दिन, रविवार को 37,000 श्रद्धालुओं ने त्रिलोकपुर के माता बाला सुंदरी मंदिर में दर्शन किए और शीश नवाया। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को कुल 9,06,700 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया गया। मंदिर अधिकारियों के अनुसार, आधी रात को ही मंदिर के द्वार खोल दिए गए थे।
नाहन के तहसीलदार और मंदिर अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा के कैथल, पिहोवा, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, अंबाला, लाडवा और यमुनानगर क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे। सभी श्रद्धालुओं ने शांति से माता के दर्शन किए। इसके अलावा, सुरक्षा, सफाई और यातायात व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रही।