शाहपुर, 23 जुलाई। शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने किसानों के हित में एक बार फिर एक संवेदनशील और व्यवहारिक पहल करते हुए यह साबित किया है कि वे केवल मंचों से बातें नहीं करते, बल्कि खुद खेतों में उतरकर किसानों की समस्याएं समझते हैं और समाधान खोजते हैं। उन्होंने न केवल खुद प्राकृतिक विधि से खेती की, बल्कि कृषि वैज्ञानिकों के साथ मिलकर किसानों के भविष्य को लेकर गहन मंथन भी किया।
विधायक पठानिया ने अपने निवास स्थान के समीप खेतों में चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नवीन कुमार, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद शर्मा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राहुल कटोच और वैज्ञानिक डॉ. दीप कुमार के साथ बैठक की। बैठक में यह तय किया गया कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक उपायों को अपनाया जाएगा और फसलों को हानि पहुंचाने वाले कारकों की पहचान कर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
हाल ही में रेहलू, दरगेला और ठम्बा क्षेत्रों में हानिकारक घास की बढ़ती समस्या को देखते हुए विधायक ने कृषि विभाग को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके आदेश के बाद कृषि विश्वविद्यालय और विभाग की संयुक्त टीम ने इन क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को जागरूक किया। किसानों को जानकारी दी गई कि धान के खेतों में इस घास को 24-D ईथायल दवा से तथा खाली स्थानों पर ग्लाइफोसेट या पैराक्वायर से नियंत्रित किया जा सकता है। इस घास को स्थानीय तौर पर एलिगेटर घास, नाली घास या दूधली घास के नाम से जाना जाता है।
प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में विधायक ने खुद मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने खेत में बैंगन, भिंडी और तोरी जैसी सब्जियां उगाकर यह दिखाया कि सीमित संसाधनों में भी एक किसान आत्मनिर्भर बन सकता है। उन्होंने कहा कि अगर हर किसान अपने आंगन या खेत में मौसमी फल और सब्जियां उगाए तो यह न सिर्फ उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा, बल्कि अतिरिक्त आमदनी का जरिया भी बन सकता है।
अपनी शाकवाटिका में प्राकृतिक विधि से उगाई गई सब्जियों को दिखाते हुए पठानिया ने बताया कि वे किसी भी प्रकार की रासायनिक खाद या कीटनाशक का प्रयोग नहीं करते। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करें, ताकि न केवल मिट्टी और पर्यावरण की रक्षा हो सके, बल्कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी हो सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!