Kangra: द्रोणाचार्य कॉलेज के रोटरैक्ट क्लब ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की, कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल में स्वामी विवेकानंद के विचारों से युवाओं को किया प्रेरित, कॉलेज परिसर में भी भाषणों के साथ मनाया युवा दिवस

नेशनल यूथ डे के अवसर पर रोटरैक्ट क्लब ऑफ द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रैत (रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3070) द्वारा 12 जनवरी 2026 को कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर में एक ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती को समर्पित था और कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक सेवा परियोजना के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा और युवा विकास को बढ़ावा देना था।

इस कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष आरटीआर अभिनव राणा के नेतृत्व में किया गया, जिनके मार्गदर्शन और समन्वय से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह पहल युवाओं में ज्ञान, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक मूल्यों को विकसित करने की दिशा में क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर के चेयरमैन श्री प्रकाश चंद उपस्थित रहे, जबकि विशेष अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अश्वनी के. धीमान रहे। सम्मानित अतिथियों में उपप्रधानाचार्य एवं कोऑर्डिनेटर श्री मुकेश और डीपीई श्री राहुल कुमार शामिल रहे। विद्यालय के अन्य सम्मानित शिक्षक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

क्विज प्रतियोगिता को तीन चरणों में आयोजित किया गया, जिसके बाद फाइनल और रैपिड फायर राउंड हुआ। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का शानदार प्रदर्शन किया। परिणामों की घोषणा रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा की गई।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्वनी के. धीमान ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षणिक और बौद्धिक आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने छात्रों को नेशनल यूथ डे के महत्व के बारे में बताया और स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और आदर्शों से सीख लेने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और उच्च विचारों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी थी। यदि आज का युवा उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाए, तो न केवल वह स्वयं सफल बन सकता है, बल्कि समाज और देश के लिए भी एक मजबूत आधार तैयार कर सकता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि ज्ञान के साथ-साथ चरित्र निर्माण और सामाजिक जिम्मेदारी को भी जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि जागरूक और विचारशील युवा ही एक सशक्त समाज की नींव रखते हैं।

प्रतियोगिता में टीम ए के अनिकेत राणा, अर्नव और सात्विक ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान टीम एफ के कार्तिक, नितांशु और वाश्वी को मिला, जबकि तृतीय स्थान टीम डी के कनिष्का, रुद्रांश और हर्षित ने प्राप्त किया। इसके अलावा टीम बी, टीम सी और टीम ई के छात्रों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।

विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन आरटीआर शाइनी ने किया। नेशनल यूथ डे और स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रेरणादायक संबोधन आरटीआर अवंतिका ठाकुर ने दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरटीआर शिल्पा द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आरटीआर अभिनव राणा, सचिव आरटीआर आशिता, उपाध्यक्ष आरटीआर तन्वी वर्मा, कोषाध्यक्ष आरटीआर स्नेहा ठाकुर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आरटीआर शाइनी, आरटीआर अवंतिका ठाकुर, आरटीआर शिल्पा और क्लब सदस्य एताश उपस्थित रहे।

इसी दिन रोटरैक्ट क्लब द्वारा कॉलेज परिसर में भी नेशनल यूथ डे मनाया गया। यह कार्यक्रम कार्यकारी निदेशक डॉ. बी. एस. पठानिया, सहायक प्रोफेसर अनीता चंदेल और सहायक प्रोफेसर पारुल शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। इस दौरान भाषणों, स्वामी विवेकानंद के विचारों और समूह चर्चा के माध्यम से आत्मविकास, अनुशासन और नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

यह परियोजना रोटरी इंटरनेशनल और रोटरैक्ट के उद्देश्यों के अनुरूप रही और सेवा, नेतृत्व तथा सामुदायिक विकास के क्लब के मिशन को और मजबूत किया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!