हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 26 मई से 28 मई तक ऊना जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
अपने दौरे की शुरुआत 26 मई, सोमवार को उपमुख्यमंत्री शाम 4 बजे घरवासड़ा में आयोजित एक शहीद सम्मान समारोह में शामिल होकर करेंगे। यह कार्यक्रम शहीद नायक दिलवर खान (कीर्ति चक्र) की स्मृति में आयोजित किया जाएगा। समारोह में शामिल होकर उपमुख्यमंत्री शहीद को श्रद्धांजलि देंगे और उनके योगदान को याद करेंगे।
दूसरे दिन यानी 27 मई को मुकेश अग्निहोत्री सुबह 10 बजे से विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस दिन गोंदपुर बेहली से बाथू गुरपलाह तक बनने वाली सड़क के चौड़ीकरण और सुधार कार्य, गोंदपुर जयचंद खड्ड पर पुल निर्माण, उमराली-धालीवाल-हीरां-थहड़ा-पूबोवाल से कुठारबीत होते हुए पोलियां तक लिंक रोड के अपग्रेडेशन कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोह (लेवल-दो) और गौ अभयारण्य नगनोली का शिलान्यास किया जाएगा।
इसके अलावा, गोंदपुर जयचंद में रेन शेल्टर, गोंदपुर बुल्ला में उद्योग विभाग का व्यवसाय संवर्धन केंद्र, बाथू में पंचायत घर, कुठारबीत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (लेवल-दो), हरोली बस अड्डा और बढ़ेड़ा में रेन शेल्टर का लोकार्पण भी किया जाएगा।
दौरे के अंतिम दिन 28 मई को उपमुख्यमंत्री ऊना जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का फील्ड निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लेंगे। उपमुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम गोंदपुर जयचंद में निर्धारित किया गया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!