इंदौरा/डमटाल: डमटाल इलाके में हुई तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। मोहटली से इंदौरा को जोड़ने वाला मोहटली अंडरपास पानी से लबालब भर गया। हालात ऐसे हो गए कि वहां से गुजरना तो दूर, खड़े रहना भी मुश्किल हो गया। पानी इतना भर गया कि दोपहिया वाहन सवार फिसलते और गिरते नजर आए।
इस दौरान एक जीप भी अंडरपास में फंस गई। लेकिन स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाई और कुछ वाहनों को धक्का देकर बाहर निकाला। वहीं, जेसीबी की मदद से बड़ी गाड़ियों और स्कूल बसों को बाहर निकाला गया। पैदल चलने वालों और बाइक सवारों के लिए यह रास्ता पूरी तरह बंद रहा।
पानी की मात्रा बढ़ने पर लोगों को मजबूरी में वैकल्पिक रास्ते—संगेड़ होकर अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अंडरपास में पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। कई बार प्रशासन को इस मुद्दे पर चेताया गया, लेकिन हर बार केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बताकर बात टाल दी गई। अब यह अंडरपास लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है।
लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाए, वरना बारिश के मौसम में यह रास्ता हर बार सिरदर्द बनता रहेगा।
इंदौरा के वार्ड नंबर 2 की भी बुरी हालत
इंदौरा के वार्ड नंबर 2 में भी भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। इंदपुर-थाथी गांव की तरफ से आने वाला नाला उफान पर आ गया, जिससे जलभराव की स्थिति बन गई। यह पानी एक निजी स्कूल के रास्ते होते हुए जल शक्ति विभाग के डिवीजन कार्यालय और मुख्य सड़क तक फैल गया।
निकासी की सही व्यवस्था न होने के चलते कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द निकासी का पुख्ता इंतजाम किया जाए ताकि हर बारिश में ऐसी आफत न टूटे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!