पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना इलाके में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उभरते हुए कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राणा ने महज 11 दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था। उनकी अचानक हुई मौत से उनकी नवविवाहित पत्नी और परिवार सदमे में हैं।
यह सनसनीखेज वारदात सोहाना में आयोजित कबड्डी कप के दौरान हुई। राणा इस टूर्नामेंट में सक्रिय रूप से मौजूद थे और खेल को बढ़ावा देने में लगे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में सवार तीन हमलावर मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने पहले खुद को राणा का प्रशंसक बताया, उनसे बातचीत की और फिर बेहद करीब से उनके सिर में कई गोलियां दाग दीं।

घायल अवस्था में राणा को तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मोहाली के फेज-6 सिविल अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
राजशाही परिवार से ताल्लुक, कबड्डी में बनाई पहचान
करीब 30 वर्षीय कंवर दिग्विजय सिंह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक राजशाही परिवार से संबंध रखते थे। बताया जाता है कि उनके परदादा एक रियासत के राजा थे। बाद में उनका परिवार पंजाब के नवांशहर जिले के बलाचौर में बस गया, जहां से उन्हें ‘राणा बलाचौरिया’ के नाम से पहचान मिली।
राणा ने अपने खेल करियर की शुरुआत कुश्ती से की थी और बाद में कबड्डी में कदम रखा। वह न सिर्फ खिलाड़ी थे, बल्कि अपनी टीम बनाकर कबड्डी प्रमोटर के तौर पर भी सक्रिय थे। उन्हें महंगी गाड़ियों और हथियारों का शौक था। इसके साथ ही वह मॉडलिंग में भी हाथ आजमा रहे थे और जल्द ही कुछ पंजाबी गानों में नजर आने की तैयारी में थे। उनके करीबी दोस्तों का कहना है कि शुरुआती संघर्ष के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया था।
गैंगस्टर कनेक्शन और मूसेवाला हत्याकांड का दावा
इस हाई-प्रोफाइल हत्या की जिम्मेदारी बबीहां गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है। पोस्ट में दावा किया गया कि राणा उनके विरोधी गैंगस्टर जग्गू खोटी और लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन करते थे। गैंग ने यह भी आरोप लगाया कि राणा ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पनाह दी थी और उनकी मदद की थी।
पोस्ट में यह साफ कहा गया कि यह हत्या मूसेवाला की मौत का बदला है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि कोई भी खिलाड़ी जग्गू खोटी या हैरी टॉट्ट की टीमों से जुड़ने से बचे।
पुलिस जांच में जुटी, सिंगर मनकीरत औलख भी थे आने वाले
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राणा को चार से पांच गोलियां मारी गई हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी फोटो खिंचवाने के बहाने उनके पास पहुंचे और फिर गोली चला दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी कबड्डी मैच में पहुंचने वाले थे, लेकिन उनके आने से करीब आधा घंटा पहले ही यह वारदात हो गई।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!