Kangra: जगतगिरि आश्रम पहुंचे विधायक मलेंद्र राजन, बाबा गुरदीप गिरी से लिया आशीर्वाद

इंदौरा क्षेत्र के जगतगिरि आश्रम में बुधवार को विधायक मलेंद्र राजन ने पहुंचकर माथा टेका और आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा गुरदीप गिरी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। आश्रम पहुंचने पर संत समाज और श्रद्धालुओं ने विधायक का स्वागत किया।

विधायक मलेंद्र राजन ने ब्रह्मलीन स्वामी जगतगिरि महाराज जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित हरी एकता मानव संत सम्मेलन में भी भाग लिया। इस दौरान उन्होंने संत-महापुरुषों के विचारों को अपनाने और उनके संदेशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक सोच और आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलता है।

गौरतलब है कि हाल ही में 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी जगतगिरि आश्रम पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया था और संबंधित विभागों के अधिकारियों को राहत एवं मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए थे।

विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र के समग्र विकास और धार्मिक स्थलों के संरक्षण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आश्रम परिसर, संपर्क मार्गों और प्रभावित ढांचों की प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

विधायक ने आश्रम प्रबंधन को भी भरोसा दिलाया कि आश्रम के विकास से जुड़े कार्यों में वे हर स्तर पर सहयोग करेंगे। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देविंदर मनकोटिया, पोंग बांध निदेशक कुलदीप शर्मा, पूर्व उपप्रधान मनोहर सिंह, पंचायत राज विभाग से विजय कुमार, प्रधान सुरेश कुमार, इंटैक के अध्यक्ष रामेश्वर, एसएचओ डमटाल विशाल राठौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!