देहरा, 29 अक्तूबर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने सोमवार को ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत नंदपुर भटौली का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का मकसद गांवों की समस्याओं का समाधान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और बुनियादी ढांचे का विस्तार है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गांवों को बेहतर सड़कों और यातायात सुविधाओं से जोड़ने के लिए तेजी से काम कर रही है।

8 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेंगी सड़कें
कमलेश ठाकुर ने बताया कि गुलेर से नंदपुर सड़क के चौड़ीकरण के लिए 3 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका कार्य जारी है। वहीं नंदपुर से बरियाल लुदरेट सड़क के चौड़ीकरण के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है, और कार्य जल्द शुरू होगा।
विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नंदपुर–बरियाल–लुदरेट सड़क पर चार रेन शेल्टर बनाने के निर्देश भी दिए, ताकि यात्रियों को बारिश और धूप से राहत मिल सके।
10 करोड़ की पेयजल योजना से तीन पंचायतों को राहत
उन्होंने बताया कि नंदपुर–लुदरेट पेयजल योजना के लिए 10.69 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। इस योजना से तीन पंचायतों में पेयजल समस्या का स्थायी समाधान होगा।
दो दिन में बहाल होगी बस सेवा
ग्रामीणों ने विधायक के सामने नंदपुर से टांडा बस सेवा बंद होने की समस्या रखी। इस पर उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों से बात कर दो दिनों के भीतर बस सेवा बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि बस सेवा जल्द ही फिर शुरू होगी।
मुख्यमंत्री ने लिया नंद नाला प्रोजेक्ट का संज्ञान
विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की हाल ही में बीबीएमबी अधिकारियों के साथ बैठक हुई है, जिसमें पोंग बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने के आदेश दिए गए हैं। नंद नाला से जुड़ा कार्य जल्द शुरू कर जनता को समर्पित किया जाएगा।

विस्थापितों और लैंडलेस लोगों के लिए भी उठाई आवाज
कमलेश ठाकुर ने पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं भी सुनीं और कहा कि लैंडलेस लोगों के मामले सरकार के समक्ष रखे जाएंगे, ताकि जल्द समाधान निकाला जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि नवंबर माह के अंत तक रेल सेवा शुरू होने की संभावना है।
ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया।
इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड विशाल पत्रवाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गुरु वचन सिंह, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग जीत सिंह, उप प्रधान शिवेंद्र सिंह और महिला आयोग सदस्य रीना दरोच सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!