देहरा, 13 नवम्बर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने आज नलेटी पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
स्थानीय जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही वोल्टेज की समस्या को दूर कर दिया गया है। बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिससे जल्द ही पूरे क्षेत्र में निर्बाध और मजबूत बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये की राशि स्वीकृत की गई है तथा प्रत्येक स्वीकृत कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।
विधायक ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र शामिल हैं। किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि देहरा क्षेत्र के लिए 42 करोड़ रुपये की यूवी अल्ट्रावायलेट फिल्ट्रेशन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना स्वीकृत हो चुकी है, जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही, समडोल महिला मंडल के अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु तीन लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा को पहुँचाना है और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

समाज में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने लोगों से इस बुराई के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष करने का आह्वान किया, ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।
कार्यक्रम में वन मंडल अधिकारी सनी वर्मा, अधिशासी अभियंता (बिजली बोर्ड) बालेश शर्मा, सहायक अभियंता (जल शक्ति) दीपक शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, पूर्व महासचिव इंद्रजीत शर्मा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष गुरुचरण, महिला मंडल प्रधान शुक्ला धीमान, उपप्रधान सुधा शर्मा, ब्राह्मण कल्याण बोर्ड सदस्य संदीप शर्मा, यूथ ब्लॉक अध्यक्ष सुमित ठाकुर तथा पूर्व बीडीसी सदस्य सुनील कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!