धर्मशाला, 15 जनवरी: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बुधवार को जिला प्रशासन भवन से ‘मिशन तृप्ति’ का शुभारंभ किया। यह अभियान जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य गर्भावस्था से लेकर बच्चे के दो साल की उम्र तक सही पोषण सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत बच्चों के पहले 1,000 दिनों को विशेष महत्व दिया गया है क्योंकि इस दौरान उनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास की गति सबसे तेज होती है।
प्रारंभिक पोषण पर विशेष ध्यान
कार्यक्रम में उपायुक्त बैरवा ने कहा कि बच्चों को सही समय पर सही आहार देना जरूरी है, लेकिन कई परिवारों को इसकी जानकारी नहीं होती। इस कमी को दूर करने के लिए मिशन तृप्ति शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्स और पंचायतों की मदद से बच्चों के पोषण की मॉनिटरिंग की जाएगी और परिवारों को जागरूक किया जाएगा।
स्तनपान है अमृत समान
हेमराज बैरवा ने कहा कि बच्चे के जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। मां के दूध में वे सभी पोषक तत्व और एंटीबॉडी होते हैं जो शिशु की वृद्धि और संक्रमण से बचाव में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि छह महीने तक केवल मां का दूध ही शिशु को देना चाहिए। इसके बाद मिशन तृप्ति के तहत पूरक आहार की शुरुआत की जाएगी।
‘मेरी कटोरी’ अभियान की शुरुआत
मिशन तृप्ति के अंतर्गत ‘मेरी कटोरी’ अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत बच्चों को पर्याप्त पोषण देने के लिए उनकी एक अलग कटोरी सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त ने चार बच्चों को खाने की कटोरी और गिलास प्रदान करते हुए इस पहल का शुभारंभ किया। साथ ही, छह महीने के एक बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया।
जंक फूड से बचाव जरूरी
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड से दूर रखना चाहिए। इस तरह के खाद्य पदार्थ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए प्राकृतिक और घर में बना खाना ही दिया जाना चाहिए।
जनसहयोग जरूरी
कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी और जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने अभियान को सफल बनाने की अपील की। साथ ही, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!