नाहन में लापता तनुज की तलाश का दिल तोड़ देने वाला अंत, पिता को मिला सिर्फ दुख
जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र से चार महीने पहले लापता हुए 23 वर्षीय तनुज की कहानी अब एक दर्दनाक मोड़ पर पहुंच गई है। परिवार को अब ये कड़वा सच स्वीकार करना पड़ा है कि तनुज अब इस दुनिया में नहीं रहा। मगर सबसे दुखद बात ये है कि उन्हें न अपने बेटे का शव मिला, न अस्थियां… यहां तक कि अंतिम दर्शन भी नसीब नहीं हुए।
तनुज 11 अप्रैल, 2025 को रहस्यमय तरीके से लापता हुआ था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। थक-हारकर गरीब पिता श्याम सिंह ने पत्रकारों के सामने अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई।
इसी बीच एक उम्मीद की किरण तब जगी जब नाहन पुलिस की टीम नारायणगढ़ थाने पहुंची और वहां अनजान शवों (Unidentified Bodies) के रिकॉर्ड को खंगाला। यहीं एक सुराग मिला, जो तनुज तक पहुंचा। सोमवार को पुलिस टीम तनुज के पिता को साथ लेकर नारायणगढ़ पहुंची, जहां शव की शिनाख्त की गई।
शिनाख्त के बाद जो सामने आया, उसने पिता का दिल तोड़ दिया। तनुज का शव पहले ही हरियाणा पुलिस द्वारा नियमों के तहत अंतिम संस्कार के लिए भेजा जा चुका था, क्योंकि पहचान नहीं हो पाई थी। श्याम सिंह अब इस बात से टूटे हुए हैं कि उन्हें बेटे के अंतिम दर्शन भी नहीं हो पाए, और वो खुद अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सके।
डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला ने बताया कि शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। सभी कानूनी प्रक्रियाओं के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मौत के सही कारण का खुलासा बिसरा रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।
वहीं, सिरमौर के एसपी एनएस नेगी ने पुष्टि की है कि नाहन से गई पुलिस टीम ने शव की पहचान तनुज के रूप में की है। अब परिवार गहरे सदमे में है, और इस पूरे मामले ने एक बार फिर गुमशुदा लोगों की जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खबर से सीख: अगर किसी लापता व्यक्ति का समय रहते सुराग न मिले, तो वह एक नंबर बनकर रह जाता है… और पीछे रह जाते हैं टूटे हुए रिश्ते और अधूरी विदाई।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!