पालमपुर, 01 मई: हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा है कि भेड़ पालकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और भेड़ पालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह बात वीरवार को वूल फेडरेशन के ऊन श्रेणीकरण एवं विपणन केंद्र बनूरी, पालमपुर के अपने पहले दौरे के दौरान भेड़ पालकों से बातचीत करते हुए कही।

मनोज कुमार ने कहा कि भेड़ पालकों को आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए तत्परता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गद्दी समुदाय की संस्कृति को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर सहभागिता निभानी होगी। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवाओं को भी भेड़ पालन व्यवसाय की ओर आकर्षित करना जरूरी है और इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता है।
उन्होंने वूल फेडरेशन के अधिकारियों को ऊन बिक्री के लिए बेहतर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऊन उत्पादन को बढ़ाने के लिए सबसे पहले भेड़ पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने भेड़ पालन व्यवसाय में आ रही चुनौतियों जैसे चारागाह की कमी, दवाइयों की अनुपलब्धता, प्राकृतिक आपदाओं और भेड़ों की सुरक्षा जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता बताई।
मनोज कुमार ने वूल फेडरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भेड़ों को विषैली घास से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का वूल फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने पर आभार भी व्यक्त किया।
वूल फेडरेशन के निदेशक मंडल के सदस्य त्रिलोक चंद ने पालमपुर आगमन पर अध्यक्ष मनोज कुमार का स्वागत किया और कहा कि उनके नेतृत्व में वूल फेडरेशन को और अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा तथा भेड़ पालकों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पहले पालमपुर पहुंचने पर मनोज कुमार का उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर भेड़ पालकों ने अध्यक्ष के समक्ष अपनी समस्याएं सांझा कीं। कार्यक्रम में वूल फेडरेशन अध्यक्ष की धर्मपत्नी, निदेशक मंडल सदस्य राजेश कपूर, नगर निगम उपमहापौर राजकुमार, पार्षद पूनम वाली, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. मोहिंदर शामा, वूल फेडरेशन उप महाप्रबंधक पालमपुर दीपक सैनी, हिमाचल प्रदेश घुमंतू पशुपालक महासंघ के अध्यक्ष राजकुमार भट्ट, गुरमुख सिंह सहित कई भेड़ पालक उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!