Mandi: मंडी में तेंदुए का तांडव! एक ही रात में 52 भेड़-बकरियों का सफाया, चरवाहा बेहोश होकर बचा

मंडी जिले के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत सकरयार गाड में मंगलवार रात तेंदुए ने भेड़-बकरियों के झुंड पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जंगल में घात लगाए बैठे तेंदुए ने करीब 75 भेड़-बकरियों के झुंड पर हमला कर 52 को मौत के घाट उतार दिया। हमला इतना अचानक था कि झुंड में से सिर्फ 23 ही जानवर बच पाए। यह भेड़ें देवेंद्र कुमार पुत्र लाहलुराम, गोपाल और गीतानंद पुत्र जीत राम की थीं।

घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई। जैसे ही तेंदुए ने हमला किया, भेड़ें इधर-उधर जान बचाने को भागने लगीं। अफरा-तफरी में भेड़पालक देवेंद्र कुमार खच्चर के खूर के नीचे आकर घायल हो गया और बेहोश हो गया। अगले दिन सुबह जब उसे होश आया तो कुछ भेड़-बकरियां मृत पड़ी थीं जबकि कई गायब थीं।

देवेंद्र ने तुरंत पास के डेरे में जाकर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण भेड़-बकरियों की तलाश में जुट गए। खोजबीन के दौरान कुछ जानवर मृत मिले और कुछ घायल अवस्था में मिले। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम, पशुपालन विभाग कटौला के अधिकारी और पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

गांव के रामशरण, जीत राम, मोहन सिंह, गोपी सिंह और अन्य ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से प्रभावित भेड़पालकों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

पशुपालन विभाग कटौला के डॉ. तेंजेंद्र कुमार के अनुसार, 35 भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया। इनमें 19 देवेंद्र कुमार की, 15 गोपाल की और 1 गीतानंद की थी। कुछ भेड़ें ढांक के नीचे मृत मिलीं जबकि कई को गिद्ध और तेंदुए खा चुके थे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!