सिरमौर पुलिस ने करीब एक साल से लापता मदन शाह को उनके परिजनों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश की। 24 जनवरी की रात ग्राम पंचायत प्रधान देवका पुड़ला के नरेश चंद ने नाहन पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है। ग्रामीणों ने उसे रोक रखा था और पुलिस को जल्द बुलाने को कहा।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति से पूछताछ की, लेकिन भाषा की समस्या के कारण कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ग्रामीणों ने बताया कि उसने किसी तरह की शरारत नहीं की और उन्होंने उसे खाना खिलाकर अपने पास बिठाया था। व्यक्ति के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं था और वह अपने परिवार का संपर्क नंबर भी नहीं बता सका।
सिरमौर पुलिस ने ऐसे की पहचान
25 जनवरी को पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के कूच बिहार का रहने वाला है। इसके बाद सिरमौर पुलिस ने पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क किया और उसकी तस्वीरें व्हाट्सएप के माध्यम से भेजीं। तुफानगंज पुलिस थाने के अधिकारियों ने वीडियो कॉल के जरिए उसकी पहचान की।
26 जनवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्वप्न शाह नामक व्यक्ति का संपर्क नंबर उपलब्ध कराया, जिसने बताया कि यह उसका मामा मदन शाह है। स्वप्न ने पुष्टि की कि मदन शाह, कंगल शाह के पुत्र हैं और भूरकुश गांव, तुफानगंज, कूच बिहार के निवासी हैं। स्वप्न ने यह भी बताया कि उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 15 फरवरी, 2024 को दर्ज कराई गई थी।
परिवार को सौंपा गया मदन शाह
स्वप्न ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए सिरमौर आने में असमर्थता जताई और मदन शाह की बहन राधा देवी व उनके बेटे विंदेश शाह का संपर्क नंबर दिया। 29 जनवरी को राधा देवी और विंदेश शाह नाहन थाने पहुंचे और मदन शाह को अपने साथ ले गए।
पुलिस ने धनराशि एकत्रित कर मदन शाह और उनके परिवार को उनके घर वापस भेजने का प्रबंध किया।
बहन की भावुक प्रतिक्रिया
मदन शाह की बहन व परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस की मेहनत और संवेदनशीलता के लिए उनका आभार व्यक्त किया। यह घटना पुलिस द्वारा निभाई गई कर्तव्यनिष्ठा और मानवता की भावना का बेहतरीन उदाहरण है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!