Himachal: लालसिंगी में लगी भीषण आग! 25 झुग्गियां चंद मिनटों में खाक, फायर ब्रिगेड ने बचाईं 150 ज़िंदगियां

जिला मुख्यालय के पास स्थित लालसिंगी में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां लगी अचानक भीषण आग ने देखते ही देखते 25 झुग्गियों को पूरी तरह राख में बदल दिया। आग लगते ही झुग्गियों में रखा लगभग सारा सामान जल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

फायर ब्रिगेड ने 150 झुग्गियों को जलने से बचाया

घटना के समय सभी प्रवासी मजदूर खेतों में आलू निकालने गए हुए थे। जैसे ही उन्हें आग की खबर मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोग, महिलाएं और युवा भी नलों से पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए।

फायर ब्रिगेड को जैसे ही सूचना मिली, फायर ऑफिसर ऊना अशोक राणा टीम सहित मौके पर पहुंचे। झुग्गियों तक फायर टेंडर पहुंचाने में दिक्कत आई, इसलिए भाजपा कार्यालय के बाहर से पाइप डालकर आग तक पानी पहुंचाया गया।

फायर ऑफिसर ने बताया कि समय रहते कार्रवाई कर 150 झुग्गियों को जलने से बचा लिया गया, वरना नुकसान बहुत बड़ा हो सकता था।

कई परिवारों का सबकुछ जलकर खाक

इस आग में जिन लोगों का सामान जल गया, उनमें सोनू, शिव दर्शन, कीर्ति, राममूर्ति, वजिंदर, राम किशन, राम रतन, सतपाल, लाल सिंह, राजेश, जितेंद्र, फतेह सिंह, प्रेमी, उदयवीर, प्रीतम, जयपाल, आवेश, राजपाल, सुलिंद्र, रोहित और अनीता सहित अन्य प्रवासी परिवार शामिल हैं।

सभी मुरादाबाद और सम्वल (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। आग बुझने के बाद लोग राख के ढेर में अपना सामान तलाशते दिखाई दिए।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!