Bilaspur: घाटे से निकला होटल लेक व्यू बिलासपुर! इस साल कमाया रिकॉर्ड मुनाफा, जानें कैसे बदली तस्वीर

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के तहत संचालित होटल लेक व्यू बिलासपुर ने इस साल अपना अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। मार्च 2025 तक लगातार घाटे में चल रहा यह होटल अब पूरी तरह उबर चुका है और इस बार 8 लाख रुपये का शुद्ध लाभ कमाने में कामयाब रहा है। होटल की नई कार्यप्रणाली, डिजिटल टेक्नोलॉजी और आऊटडोर कैटरिंग सेवाओं ने इसके कारोबार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।

पिछले साल अप्रैल से नवंबर तक होटल का कारोबार 80 लाख रुपये था, जबकि इस साल इसी अवधि में यह बढ़कर 99 लाख रुपये पहुंच गया। यानी होटल ने पिछली बार की तुलना में 19 लाख रुपये की अतिरिक्त आय अर्जित की है। इतना ही नहीं, होटल की ऑक्यूपैंसी में भी बड़ा सुधार देखने को मिला है।

होटल को घाटे से बाहर निकालने के लिए प्रबंधन ने डिजिटल टेक्नोलॉजी, बेहतर मैनेजमेंट और स्मार्ट प्रमोशन स्ट्रेटेजी अपनाई। इसके साथ ही ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आऊटडोर कैटरिंग सेवा शुरू की गई, जो होटल के लिए गेम-चेंजर साबित हुई। अब तक 15 पार्टियों के साथ एमओयू साइन हो चुके हैं। सिर्फ घर-घर कैटरिंग सेवा से ही होटल ने करीब 12,80,000 रुपये की आय अर्जित की है।

होटल लेक व्यू के प्रबंधक तुलसी राम ठाकुर ने बताया कि बढ़ती ऑक्यूपैंसी, कैटरिंग सेवाओं के विस्तार और सुविधाओं के अपग्रेड होने से आने वाले महीनों में होटल के कारोबार में और तेजी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि होटल को मजबूत आर्थिक स्थिति में लाने के प्रयास लगातार जारी हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!