Home हिमाचल कुल्लू Kullu: कुल्लू में भूस्खलन का खतरा! पीएचसी भुट्टी भवन पर मंडरा रहा...

Kullu: कुल्लू में भूस्खलन का खतरा! पीएचसी भुट्टी भवन पर मंडरा रहा संकट, उपायुक्त ने किया आपात निरीक्षण

0
3

कुल्लू, 1 सितंबर: जिला कुल्लू में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच लग घाटी के भुट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन भूस्खलन के खतरे में आ गया है। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने सोमवार को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पीएचसी भवन को सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं में कोई रुकावट न आए। इसके अलावा भूस्खलन से बंद हुई सड़क को भी जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए गए। यह सड़क लगभग छह पंचायतों के 20 गांवों को जोड़ती है और रविवार रात की बारिश के कारण यह अवरुद्ध हो गई थी।



उपायुक्त ने बताया कि भुट्टी पीएचसी के सामने 120 फीट लंबा वैली ब्रिज बनाया जा रहा है। इसे अगले 3-4 दिनों में तैयार कर लिया जाएगा, जिससे 20 गांवों का संपर्क बहाल हो जाएगा। इस पुल से मानगढ़, कालंग, शालंग, ग्रामंग, तीयूण, दोग्री, समाणा, थाच, मशणा, नागझोर, सजक, तेलंग, कणोंण, शीलाणी, भुट्टी, भलयानी, बड़ाग्रां और कमांड सहित करीब 8 हजार लोगों को राहत मिलेगी।

उपायुक्त ने बताया कि लगातार बारिश के कारण निजी संपत्तियों के साथ-साथ सरकारी भवन, सड़कें, पुल, पेयजल योजनाएं, दूरसंचार नेटवर्क और विद्युत लाइनें भी प्रभावित हुई हैं। सभी विभाग 24 घंटे मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए कार्यरत हैं ताकि आम जनता को कोई दिक्कत न हो।

उन्होंने लोगों से अपील की कि नदी-नालों और भूस्खलन प्रभावित इलाकों से दूरी बनाए रखें। किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here