कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की लगघाटी में भारी बारिश के बाद आई फ्लैश फ्लड ने बड़ा कहर बरपाया है। दड़का से भूमतीर तक जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से तबाह हो गया है। नतीजा ये हुआ कि भूमतीर, भल्याणी और ब्राह्मण पंचायतों का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
इस तबाही से सबसे ज्यादा परेशानी वहां के किसान और बागवानों को हो रही है, क्योंकि अब वे अपनी फल-सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। बाढ़ की वजह से सड़क का करीब 200 मीटर हिस्सा पूरी तरह से बह गया है।
ग्रामीणों की सरकार से अपील:
स्थानीय लोग प्रशासन और सरकार से मांग कर रहे हैं कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक किया जाए, वरना उनकी मेहनत बर्बाद हो जाएगी।

स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया, “दड़का से भूमतीर जाने वाला रास्ता कई जगहों पर टूट चुका है। अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई, तो हमारे बागों में तैयार फल और सब्जियां वहीं सड़ जाएंगी। इससे हमें बड़ा आर्थिक नुकसान होगा।”
किसान राम लाल ने भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “रास्ता टूट जाने से लोगों को न केवल आने–जाने में दिक्कत हो रही है, बल्कि जरूरी सामान और फसलों की ट्रांसपोर्टेशन भी ठप हो गई है। यहां की फसल तैयार है, इसलिए सड़क को फौरन दुरुस्त किया जाए।”
इस वक्त तीनों पंचायतों के लोग पूरी तरह से बाहरी दुनिया से कट चुके हैं और राहत कार्यों की उम्मीद में दिन गिन रहे हैं। सड़क की मरम्मत के बिना यहां की जिंदगी दोबारा पटरी पर आना मुश्किल है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!