कुल्लू के रामशिला क्षेत्र से एक बेहद मार्मिक और प्रेरणादायक खबर सामने आई है। गुलजारी लाल के निधन के बाद उनकी बेटी रेखा ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे और बेटी दोनों का फर्ज निभाया।
गुलजारी लाल की चार बेटियां हैं और कोई बेटा नहीं, लेकिन चारों बहनों ने मिलकर साबित कर दिया कि बेटियां भी बेटे से किसी तरह कम नहीं।
सभी बेटियां अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए कुल्लू के भूतनाथ श्मशानघाट पहुंचीं और पूरी श्रद्धा के साथ अंतिम संस्कार की हर रस्म निभाई।
हालांकि चारों की शादी हो चुकी है, लेकिन पिता के प्रति लगाव और प्यार कम नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, गुलजारी लाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
बेटी रेखा ने बताया कि पिता ने हमेशा उन्हें एक परी की तरह पाला और कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दी।
इसलिए उनका भी फर्ज बनता था कि पिता को बेटे की कमी महसूस न होने दें।
रेखा ने अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए उन्हें मुखाग्नि दी, और बेटियों ने मिलकर एक भावुक मिसाल पेश की।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!