कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सड़क पर तकनीकी खराबी के चलते खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए एम्स बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार ट्रक चालक चित्र बहादुर, निवासी नेपाल और वर्तमान में चिड़गांव शिमला में रह रहा है। वह ट्रक नंबर HP 64B-4001 में दाड़लाघाट से सीमेंट लोड कर आनंदपुर साहिब की ओर जा रहा था। मंडी-कीरतपुर फोरलेन पर एक निजी होटल से करीब 300 मीटर पहले ट्रक में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ट्रक सड़क पर ही रुक गया।
ट्रक चालक का कहना है कि उसने सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम किए थे। ट्रक के चारों इंडिकेटर चालू कर दिए गए थे और पीछे से आने वाले वाहनों को सतर्क करने के लिए सेफ्टी रिफ्लेक्टर भी लगाया गया था। इसके अलावा वह खुद भी सड़क किनारे खड़े होकर वाहनों को लेन बदलने का इशारा कर रहा था।
शिकायत के अनुसार रात करीब 11 बजे मंडी की ओर से एक मोटरसाइकिल नंबर HP 21B-2269 तेज गति से आई। आरोप है कि बाइक चालक ने सड़क पर दिए गए संकेतों को नजरअंदाज किया और सीधे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक चालक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
घायल युवक की पहचान लक्की, निवासी गांव कल्लर, तहसील सदर और जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। उसे तत्काल एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यातायात एवं पर्यटन पुलिस थाना भगेड़ में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!