हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से ताल्लुक रखने वाली डॉ. श्वेता नेगी ने पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (AIAPGET) 2025 में उन्होंने गजब की सफलता हासिल की है। अनुसूचित जनजाति (ST) कैटेगरी में उन्होंने पूरे देश में पहला स्थान पाया है, जबकि ओपन कैटेगरी में उनकी ऑल इंडिया रैंक 82वीं रही है।
AIAPGET देशभर में आयुर्वेद, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए होती है। श्वेता ने इस परीक्षा में 99.69 पर्सेंटाइल स्कोर कर यह दिखा दिया कि मेहनत और हौसलों के सामने कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
एक शिक्षक की बेटी, जिसने सपनों को सच कर दिखाया
डॉ. श्वेता का सफर एक छोटे से गांव से शुरू हुआ, लेकिन उनकी मंज़िल ने देशभर में उन्हें पहचान दिलाई है। वे किन्नौर जिले के खावंगी (कागरा) गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता वीरेंद्र सिंह नेगी शिक्षक हैं और मां सुषमा कुमारी नेगी एक गृहिणी हैं। आम से परिवार में पली-बढ़ी श्वेता ने हमेशा पढ़ाई को अपनी पहली प्राथमिकता बनाया और सीमित संसाधनों में भी बड़ी कामयाबी पाई।
रिकांगपिओ से शुरू हुई पढ़ाई
श्वेता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रिकांगपिओ के डीएवी स्कूल से की, जहां से उन्होंने 10वीं पास की। इसके बाद उन्होंने एसडी पब्लिक स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की। आयुर्वेदिक चिकित्सा में रुचि होने के कारण उन्होंने कांगड़ा जिले के पपरोला स्थित गवर्नमेंट आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) की पढ़ाई की।
अब करेंगी आयुर्वेद में मास्टर्स
AIAPGET 2025 में टॉप रैंक हासिल करने के बाद श्वेता अब आयुर्वेद में मास्टर्स करेंगी। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, शिक्षकों के सहयोग और अपनी मेहनत को दिया है।
युवाओं के लिए मिसाल बनीं श्वेता
डॉ. श्वेता ने यह साबित कर दिया है कि पहाड़ी और दूर-दराज के इलाकों की बेटियाँ भी अगर ठान लें तो बड़े-बड़े सपनों को हकीकत बना सकती हैं। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ किन्नौर, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर है। साथ ही, यह कहानी उन सभी छात्रों को प्रेरित करती है जो सीमित संसाधनों में भी बड़े सपने देखते हैं।
डॉ. श्वेता नेगी की यह कामयाबी न सिर्फ उनके गांव की शान बनी, बल्कि पूरे राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!