पुराना कांगड़ा में अब बैंकिंग सेवाएं और आसान हो गई हैं। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCC बैंक) के नए एटीएम का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। एटीएम का उद्घाटन एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से पुराना कांगड़ा और आसपास के क्षेत्रों की करीब पांच हजार की आबादी को रोज़ाना सीधा लाभ मिलेगा।
अजय वर्मा ने स्थानीय लोगों, सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने अधिकतर बैंकिंग लेनदेन केसीसी बैंक के माध्यम से करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुराना कांगड़ा में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से वन विभाग का विश्राम गृह बनकर तैयार हो चुका है, जिसका शुभारंभ जल्द किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो एचआरटीसी बस रूट भी शुरू किए गए हैं।

इस मौके पर केसीसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर जफर इकबाल ने कहा कि भले ही बाजार में कई निजी और राष्ट्रीयकृत बैंक मौजूद हों, लेकिन सहकारी बैंकों की कार्यप्रणाली अलग और जनहित पर आधारित होती है। उन्होंने बताया कि एटीएम के माध्यम से अब लोगों को 24 घंटे नकद लेनदेन की सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से सैलरी अकाउंट केसीसी बैंक में खुलवाने की अपील की।

कार्यक्रम में बैंक के जोनल मैनेजर जेआर शर्मा, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्डा, बैंक मैनेजर रेणुका, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुमन वर्मा, सुषमा वर्मा, पार्षद अनिल, सीनियर सिटीजन फोरम के अशोक तिवारी, मुलख राज, हरिमोहन महाजन, शिव शर्मा, रमेश असित, अश्वनी बत्तरा, शम्मी, प्रताप वर्मा, अनुराधा सहित विभिन्न महिला मंडलों के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!