करसोग, 30 अगस्त 2025: सरकार ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में स्क्रब टायफस और टायफायड के टेस्ट पूरी तरह निःशुल्क होंगे। इससे पहले ये टेस्ट केवल मेडिकल कॉलेज और जिला स्तरीय अस्पतालों में मुफ्त किए जाते थे।
सभी अस्पतालों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस कदम से मरीजों को आर्थिक राहत मिलेगी और उन्हें जांच के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
करसोग अस्पताल में निःशुल्क टेस्ट की सुविधा
बीएमओ करसोग, डॉ. गोपाल चैहान ने बताया कि करसोग अस्पताल में भी अब स्क्रब टायफस और टायफायड की जांच मुफ्त होगी। उन्होंने कहा कि इससे मरीजों का खर्च कम होगा और समय की भी बचत होगी। करसोग अस्पताल में रोजाना 700-800 मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।
डॉ. चैहान ने बताया कि बरसात के मौसम में स्क्रब टायफस और टायफायड जैसी बीमारियां ज्यादा देखी जाती हैं। पहले मरीजों को हर टेस्ट के लिए लगभग 196 रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब मुफ्त टेस्ट की सुविधा से मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
1 सितंबर से टोकन सिस्टम भी शुरू
बीएमओ ने बताया कि मरीजों को बेहतर और समयबद्ध इलाज उपलब्ध कराने के लिए सिविल अस्पताल करसोग में 1 सितंबर, 2025 से टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। इससे ओपीडी में भीड़ नियंत्रण में रहेगी और जांच क्रमबद्ध तरीके से होगी।
बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में कदम
डॉ. चैहान ने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार लगातार किया जा रहा है ताकि मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि खाली चल रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों को भरने के प्रयास भी जारी हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!