पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस वर्ष धर्मशाला में कांगड़ा वैली कार्निवल का भव्य आयोजन 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह कार्निवल धर्मशाला के पुलिस मैदान में आयोजित होगा, जहां कुल आठ सांस्कृतिक संध्याएं होंगी। इसके साथ ही ड्रोन शो, क्रिकेट और फुटबॉल प्रतियोगिताएं, स्ट्रीट थिएटर, आतिशबाजी शो और मैराथन जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है और एडीसी विनय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजन में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह उत्सव पूरे क्षेत्र का साझा पर्व बन सके।
इस बार कार्निवल की सांस्कृतिक संध्याओं में पंजाबी, बॉलीवुड और हिमाचली कलाकारों के साथ-साथ केरल का प्रसिद्ध बहुशैली संगीत बैंड थाई कुडम भी अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेगा। इसके अलावा एनजेडसीसी के कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल का शुभारंभ 24 दिसंबर को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। यह शोभा यात्रा उपायुक्त कार्यालय परिसर से शुरू होकर आयोजन स्थल पर समाप्त होगी। इसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे स्थानीय कलाकार और सांस्कृतिक दल भाग लेंगे।
कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को पहली सांस्कृतिक संध्या में केरल का थाई कुडम बैंड प्रस्तुति देगा। 25 दिसंबर को बॉलीवुड गायक अंकित तिवारी, 26 दिसंबर को सूफी गायक कंवर ग्रेवाल, 27 दिसंबर को कुमार साहिल, 28 दिसंबर को कुलदीप शर्मा और करनैल राणा सहित हिमाचली कलाकार मंच संभालेंगे। 29 दिसंबर को पंजाबी गायक बब्बू मान, 30 दिसंबर को रैपर पैराडॉक्स और 31 दिसंबर को इंशात भारद्वाज व नेहा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। नए साल की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी शो भी आयोजित किया जाएगा।
कार्निवल के दौरान हॉट एयर बैलून भी मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके साथ ही मिलेट्स फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार का आयोजन किया जाएगा, जहां हस्तकला और शिल्प से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने का अवसर दिया जाएगा और महिलाओं व युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। कांगड़ा वैली कार्निवल भी इसी दिशा में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्निवल में हिमाचली लोक संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को विशेष महत्व दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्निवल की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, ताकि जो लोग मौके पर मौजूद नहीं रह पाएंगे, वे घर बैठे कार्यक्रम का आनंद ले सकें। प्रशासन का प्रयास है कि सभी के सहयोग से यह आयोजन यादगार बने।
इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, सहायक उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!