भवारना के फेटा बाजार में डाकघर के पास एक अनियंत्रित टेम्पो ने एक कार और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे लवेश कुमार की टांग में फ्रैक्चर हो गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब पालमपुर से डरोह की ओर जा रहे टेम्पो के ब्रेक फेल हो गए। चालक का नियंत्रण खोने से टेम्पो ने स्कूटी के पास खड़े लवेश कुमार को टक्कर मार दी।
इस टक्कर में लवेश की टांग में गहरी चोट आई है। वहीं, पास में खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, और डाकघर का बाहर लगा बोर्ड भी टूट गया। घायल लवेश को तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। भवारना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।