कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट्स और गाइड्स कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 4 से 12 के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कैंप ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त अरुण कौशल की अगुवाई में आयोजित किया गया और इसका उद्देश्य छात्रों को आत्मनिर्भरता, जीवन कौशल, टीमवर्क, और सेवा भावना के महत्व से अवगत कराना था।

उद्घाटन समारोह में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के राज्य चेयरमैन सुनील कॉल जी मौजूद रहे। दूसरे दिन शाहपुर के तहसीलदार दिशांत ठाकुर जी और समापन समारोह में एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में एएसपी लखनपाल जी ने बच्चों को नशे से दूर रहने और एक अच्छी राह चुनने की प्रेरणा दी।
इस कैंप में बच्चों को आत्मनिर्भरता, प्राथमिक चिकित्सा, और टीम-बिल्डिंग जैसे महत्वपूर्ण कौशल सिखाए गए। यह गतिविधियाँ छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल का विकास करती हैं। इस कैंप में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में इंद्र कुमार और शीना ठाकुर जी ने तीन दिनों तक बच्चों को इन कौशलों में निपुण किया।
Also Read: https://himlivetv.com/phendhey-che-kyong-tibetan-herbal-clinic-dharamshala/
स्कूल के चेयरमैन एवं एमडी बादल कौशल और प्रिंसिपल अश्विनी के धिमान ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्कूल का उद्देश्य है कि छात्रों को ऐसे व्यावहारिक अनुभव दिए जाएं जो उन्हें वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करें।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!