जिला कुल्लू के पतलीकूहल की रहने वाली कंगना ठाकुर ने ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025’ में अपनी जगह बनाकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। कंगना 12 जनवरी को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के अपने विचार प्रस्तुत करेगी।
कंगना ने इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में चयन के लिए चार कठिन चरणों को सफलतापूर्वक पार किया, जिनमें ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, और पीपीटी प्रेजेंटेशन शामिल थे। वर्तमान में वह कुल्लू कॉलेज में प्रथम वर्ष की छात्रा है। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।
हिमाचल प्रदेश से इस कार्यक्रम में कुल 40 युवाओं को भाग लेने का अवसर मिला है। कंगना की सफलता पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025’ का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनके विचारों के माध्यम से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रेरित करना है। कंगना के इस चयन ने हिमाचल के युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!