Home हिमाचल सिरमौर Sirmaur: कालाअम्ब-पांवटा हाइवे पर ढाबे में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान...

Sirmaur: कालाअम्ब-पांवटा हाइवे पर ढाबे में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान – शॉर्ट सर्किट से मची तबाही

0
2

हिमाचल प्रदेश के नाहन विकास खंड के अंतर्गत कालाअम्ब-पांवटा साहिब हाईवे पर रविवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। यह आग शंभूवाला के समीप स्थित एक ढाबे में लगी, जिससे लाखों रुपये का नुक्सान हुआ। यह ढाबा “हिल वे” नाम से चल रहा था और इसका संचालन प्रवीण कुमार पुत्र स्वरूप सिंह, निवासी बनकला कर रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

आदर्श अग्निशमन केंद्र नाहन को इस हादसे की जानकारी रविवार दोपहर लगभग 1 बजे मिली। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल तुरंत रवाना हुआ। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने बची हुई आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। इस टीम में फायरमैन जय प्रकाश, निरंजन सिंह, मान सिंह और चालक कंवर सिंह शामिल थे।

इस आगजनी की घटना में ढाबे के अंदर रखा कीमती सामान—जैसे कि फर्नीचर, एलईडी, चार फ्रीज, कूलर, कुर्सियां व अन्य जरूरी उपकरण—पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। ढाबा मालिक प्रवीण कुमार ने अनुमान लगाया है कि इस घटना में उन्हें करीब 6 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से इस भारी नुक्सान की भरपाई के लिए उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि वे दोबारा अपने व्यवसाय को शुरू कर सकें।

घटना की पुष्टि करते हुए स्टेशन फायर ऑफिसर नाहन राज कुमार ने बताया कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और बिजली से जुड़ी व्यवस्थाओं की नियमित जांच करवाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!