भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार केंद्र से पैसे न मिलने का झूठा प्रचार कर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। दो दिन के हिमाचल दौरे पर पहुंचे नड्डा ने रविवार को गग्गल में प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र में भाजपा के शासनकाल में स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रदेश को विशेष पैकेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि विकास की असली शुरुआत भाजपा के शासनकाल में हुई थी। वहीं कांग्रेस के कार्यकाल की बात करें तो उस दौरान हिमाचल को हिल स्टेट स्पेशल स्टेटस के तहत भी किसी तरह का लाभ नहीं मिला और किसी भी बड़े प्रोजेक्ट के लिए एक पैसा नहीं मिला।
नड्डा ने बताया कि भाजपा शासनकाल में वर्ष 2025 के लिए हिमाचल प्रदेश को 11,806 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रदेश को कुल 13,285 करोड़ रुपए ग्रांट के रूप में दिए गए, जिसमें 1,050 करोड़ कैपिटल इन्वेस्टमेंट के लिए और 2,700 करोड़ रेलवे बजट में दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके अपने जिले बिलासपुर में भूमि अधिग्रहण को लेकर किसानों को कुछ नहीं मिला, जबकि आपदा राहत के लिए केंद्र ने 1,782 करोड़ रुपए प्रदान किए हैं, लेकिन राज्य सरकार ने इस राशि का सही आबंटन नहीं किया। नड्डा ने प्रदेश सरकार से सवाल पूछा कि कौन सा पैसा है जो केंद्र ने नहीं दिया? उन्होंने कहा कि अगर सरकार कुप्रबंधन के चलते नहीं चल पा रही है तो उसे छोड़ देना चाहिए, दूसरों पर आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार राज्य में 31 मार्च को ट्रेजरी बंद रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में न छपने वाले नैशनल हैराल्ड अखबार को बिना छपे करोड़ों रुपए दे दिए गए और सरकार ने इसे अपना अखबार कहकर बेशर्मी दिखाई। नड्डा ने कहा कि केंद्र द्वारा मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 करोड़ रुपए दिए गए थे, लेकिन राज्य सरकार ने 25 करोड़ जारी होने के बावजूद यह कहकर वापस कर दिए कि यह हमसे नहीं बनेगा। इसी तरह, बल्क ड्रग पार्क के लिए 1,000 करोड़ रुपए मिले थे, जिनमें से 225 करोड़ जारी होने के बाद भी खर्च नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर के लिए दी गई 12 क्रिटिकल केयर यूनिट्स में से एक भी शुरू नहीं हो पाई है। मदर-चाइल्ड यूनिट्स और इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ प्रोजेक्ट्स पर भी कोई काम नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के लिए जो प्रोजेक्ट दिया गया था, उसे बार-बार याद दिलाने के बाद ही जमीन प्रदान की गई।
जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक नॉन-परफॉर्मिंग गवर्नमेंट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह पांच साल का कार्यकाल किस तरह पूरा करती है। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान उन्होंने आकांक्षी जिला चंबा में महत्वपूर्ण बैठकें कीं और समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई नींव के बाद चंबा में काफी प्रगति हुई है, हालांकि कुछ कमियां भी सामने आई हैं जिन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, वरिष्ठ नेता विपिन सिंह परमार, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया और विधायक पवन काजल सहित जिला कांगड़ा के प्रमुख भाजपा नेता मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!