नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री और नेता बार-बार अपमानजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं, जो सदन की गरिमा और मर्यादा के खिलाफ है।
जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा, “यह पहली बार है जब सत्ता पक्ष के नेता इतनी असंयमित भाषा का उपयोग कर रहे हैं। कभी देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं, तो कभी विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जाता है। हम भी जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं, और गाली-गलौच सुनने नहीं आए हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं में न संयम है और न ही सदन की मर्यादा का ख्याल। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष की इस असंयमित भाषा के कारण विपक्ष को सदन से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार के एक मंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अगर ऐसा रवैया जारी रहा, तो विपक्ष को यह विचार करना होगा कि क्या ऐसे मंत्रियों को सदन में सुनना भी चाहिए या नहीं।
इस तरह के आरोप हिमाचल प्रदेश की राजनीति में गरमागर्म बहस का कारण बन गए हैं। सत्ता पक्ष ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दे केवल ध्यान भटकाने वाले हैं।
हालांकि, जयराम ठाकुर के इस बयान ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। सवाल यह उठता है कि क्या इस तरह की बयानबाजी सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है, और इसका समाधान कैसे निकाला जाएगा।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!