Kangra: इंदौरा उत्सव 2025 में खेल और पढ़ाई की जीत, विधायक मलेंद्र राजन ने प्रतिभाओं पर लुटाया सम्मान

इंदौरा, 21 दिसंबर। इंदौरा उत्सव 2025 के तहत आयोजित महिला और पुरुष खेल प्रतियोगिताओं का समापन उत्साह और जोश के साथ हुआ। इस मौके पर विधायक मलेंद्र राजन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्सव के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को खेलों से जोड़कर सकारात्मक दिशा देने और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का संदेश दिया गया।

महिला खेल प्रतियोगिताओं में रस्सा-कसी में चिन्मय शीतला माता महिला मंडल कुंडसा ने पहला स्थान हासिल कर 3,100 रुपये का पुरस्कार जीता, जबकि शिव शक्ति महिला मंडल भपू को दूसरे स्थान पर रहने के लिए 2,100 रुपये दिए गए। स्पून रेस प्रतियोगिता में लड्डू गोपाल स्वयं सहायता समूह चुहड़पुर की रचना देवी प्रथम रहीं और उन्हें 3,100 रुपये मिले, वहीं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह राजा खासा की पिंकी शर्मा को द्वितीय स्थान पर 2,100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भोले शंकर स्वयं सहायता समूह इंदौरा की राज देवी ने पहला स्थान प्राप्त कर 3,100 रुपये जीते, जबकि चिन्मय क्यालू बाबा महिला मंडल गंगथ की पूनम कुमारी को दूसरे स्थान पर 2,100 रुपये प्रदान किए गए।

पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल में कंदरोड़ी की टीम विजेता रही और उसे 7,100 रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि काठगढ़ की टीम उपविजेता रही और उसे 5,100 रुपये दिए गए। क्रिकेट प्रतियोगिता में तोकी 11 की टीम ने बाजी मारी और 7,100 रुपये जीते, वहीं इंदौरा 11 की टीम को उपविजेता बनने पर 5,100 रुपये मिले। कबड्डी प्रतियोगिता में भोगरवां की टीम विजेता रही और उसे 7,100 रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि बसंतपुर की टीम को उपविजेता रहने पर 5,100 रुपये दिए गए। बैडमिंटन प्रतियोगिता में कंदरोड़ी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5,100 रुपये जीते, जबकि इंदौरा की टीम को दूसरे स्थान पर 3,100 रुपये की राशि दी गई।

खेलों के साथ-साथ शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। विधायक मलेंद्र राजन ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार प्रदेश स्तर पर दसवीं कक्षा की टॉप-10 मेरिट में स्थान हासिल करने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर की छात्रा मेहक, जो अशोक कुमार की पुत्री हैं, को 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगथ की छात्राएं शिवानी, पुत्री जगरूप सिंह, और लक्ष्मी, पुत्री हंस राज, को 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखती हैं और उनमें अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच विकसित करती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के संदेश “चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है” का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार नशामुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इंदौरा उत्सव 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, आयोजन समिति, खिलाड़ियों, प्रतिभागियों और क्षेत्र की जनता का आभार भी व्यक्त किया।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!