
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से शांति की अपील की है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की और दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने की जरूरत पर बल दिया। यह बातचीत ऐसे समय पर हुई जब पाकिस्तान ने जम्मू, कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से भारत के कई शहरों को निशाना बनाया।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने जानकारी दी कि मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री से फोन पर बात कर तनाव कम करने पर जोर दिया। उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत का समर्थन करते हुए दोनों देशों से बेहतर संचार की अपील की। अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े रहने का भरोसा भी दिलाया। साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत के प्रति संवेदना व्यक्त की और सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।
भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में तनाव काफी बढ़ गया है। पाकिस्तान ने 7 और 8 मई 2025 की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। आरएस पुरा, अरनिया, सांबा और हीरानगर में पाकिस्तान की ओर से दागी गई आठ मिसाइलों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। इस हमले में किसी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है।
हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की ओर मिसाइलें दागीं। भारतीय सेना और वायुसेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से पाकिस्तान के तीन जेट विमानों को मार गिराया, जिनमें दो जेएफ-17 और एक एफ-16 शामिल थे। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान ने लाहौर के पास एक ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया, जबकि भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो और कराची के पास 12 अन्य ड्रोन भी नष्ट किए।
भारत ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के हमले उसी ऑपरेशन के जवाब में किए गए हैं।
पाकिस्तान के इन हमलों के बाद भारत में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति और मोबाइल नेटवर्क अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। साथ ही पठानकोट एयरबेस और जम्मू-कश्मीर के सैन्य स्टेशनों पर हमले की खबरें भी सामने आई हैं।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!